डॉ. प्रीति को मिला अंतरराष्ट्रीय मानस हिंदी सेवी सम्मान
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रीति सिंह को पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, शिलांग की ओर से पर्वतीय देश भूटान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हिंदी साहित्य के क्षेत्र में लेखन और शिक्षण योगदान के लिए 'अंतरराष्ट्रीय मानस हिंदी सेवी सम्मान 2024Ó से सम्मानित किया गया।
पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग द्वारा भूटान की राजधानी थिम्फू, पारो, फुटशोलिंग शहर में 5 जून से 10 जून को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें भारत सहित नेपाल व भूटान के 136 साहित्यकारों का साहित्यिक एवं सामाजिक विचार विमर्श हुआ साथ ही भारत एवं भूटान के मैत्रीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वर्तमान में डॉ. प्रीति सिंह हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। डॉ. प्रीति सिंह, शिक्षा के क्षेत्र में कुशल शोधकर्ता, शिक्षक एवं लेखक हैं और अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ विषेषज्ञता लाती हैं। इनकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में 45 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। इन्होंने भारत के विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में वक्ता, विषय विशेषज्ञ और धन्यवाद ज्ञापन के साथ विशेष व्याख्यान दिए हैं।
डॉ प्रीति सिंह, यूजीसी नई दिल्ली से पोस्ट-डोकटोरल भी है साथ ही आईसीएसएसआर के मेजर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सहायक निदेशक के रूप में कार्य कर रही हैं। डॉ. प्रीति सिंह भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला में एसोसिएट फेलो भी हैं।