डीसी सिरमौर से मिला श्री रेणुका बांध जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल
श्री रेणुका बांध जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला की अध्यक्षता में उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा से अपनी समस्याओं को लेकर मिला।संघर्ष समिति ने अपनी समस्याओं को क्रमवार तरीके से उनके समक्ष रखा। बैठक के दौरान उन्होंने संघर्ष समिति को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही बांध प्रबंधन एवं संघर्ष समिति के साथ बैठक करवाई जाएगी जिसमें दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।बैठक के दौरान संघर्ष समिति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 16 वर्षों से लगातार अपनी मांगों को बांध प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार के समक्ष रखते आ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। मात्र कोरे आश्वासन मिल रहे हैं।उन्होंने कहा कि विस्थापित असमंजस की स्थिति में है कि बांध निर्माण के उपरांत उनका क्या हश्र होने वाला है। उन्हें अपना बसा बसाया घर छोड़ कर कहां नई घर ग्रसती बसानी होगी।लेकिन दूसरी ओर विस्थापितों की बातों एवं मांगों को नजरंदाज किए जाने पर संघर्ष समिति ने बांध प्रबंधन के महाप्रबंधक के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब उन्होंने बांध प्रबंधन कार्यालय में अपना कार्यभार संभाला था तो उन्होंने संघर्ष समिति से मात्र एक महीने का समय मांगा था लेकिन अब उन्हें सेवानिवृत्ति के उपरांत दोबारा से एक्स्टेंशन (सेवा विस्तार)भी मिल चुकी है। उनका एक माह का समय पुरा ना होने पर संघर्ष समिति में उनके प्रति खासा रोष व्याप्त है।
प्रतिनिधि मंडल में संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिल, संयोजक प्रताप सिंह तोमर, महासचिव संजय चौहान, कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र शर्मा, सलाहकार राजकुमार शर्मा, टीकाराम शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, दुर्गाराम शर्मा एवं दीपक चोहटन आदि रहे।