बालीचौकी में हुआ बाल मेले का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाली चौकी के प्रांगण में प्राथमिक पाठशालाओं का खंड स्तरीय बाल मेला आयोजित किया गया। इस आयोजन में प्रारम्भिक शिक्षा खंड बाली चौकी की 16 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं के छात्र व छात्राओं ने भाग लिए। बाल मेले का शुभारम्भ खंड परियोजना अधिकारी एवं स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य युद्धवीर सिंह ठाकुर ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागी छात्रों को हर क्षेत्र मे उच्च स्तरीय प्रदर्शन करने का आग्रह किया। इस आयोजन में कार्यवाहक प्रारम्भिक खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को इनाम भी वितरित किए। पीटीएफ के अध्यक्ष शेषराम ठाकुर ने बताया कि आयोजन में 16 केंद्रीय पाठशालाओं को 6 कलस्टर में बांटा गया था। बाल मेले के इस आयोजन में प्रारम्भिक पाठशालाओं के वरिष्ठ वर्ग के समूह गान छात्र वर्ग मुकाबले में शारटी स्कूल प्रथम व बालीचौकी द्वितीय स्थान पर रहा। कंठ संगीत के कनिष्ठ वर्ग छात्रा में थाची की चारवी प्रथम, नवया द्वितीय रही। वरिष्ठ छात्र वर्ग में थाची के मंजुल प्रथम, सुमनी धार के रूबल द्वितीय स्थान पर रहे। छात्राओं के वरिष्ठ वर्ग में अनन्या प्रथम निकिता द्वितीय स्थान पर रही। इसके अलावा एकल नृत्य 50 मीटर की दौड़, वह प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया।