शोशा छोड़ कर हीरो बनने की कोशिश करते हैं मुख्यमंत्री : राजीव बिंदल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस की आपसी खींचतान और लड़ाई से हिमाचल प्रदेश की जनता को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। अब तो नौबत ऐसी आ गई है कि कांग्रेस के मंचों के ऊपर बड़े बड़े नेताओं के अंदर खुले आम तू-तू मैं-मैं की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हर्षवर्धन और राम कुमार के बीच आरोप-प्रत्यारोप के क्रम ने सरकार की पोल खोल दी है और इस मामले पर मुख्यमंत्री चुपी साधे हुए है। इसी प्रकार प्रेम कौशल और संजय रतन के बयान भी खुल कर सामने आए है अर्थात प्रदेश सरकार की दाल में कुछ काला नहीं है, पूरी दाल ही काली है। हमें कांग्रेस में कुछ आपस में खटपट हो, उसकी कोई चिंता नहीं, पर सरकार, प्रदेश की जनता इसके कारण त्रस्त है और कोई इसका संग्यान लेने वाला नहीं कांग्रेस में न संगठन बचा है, जो इसका संग्यान लेगा पूर्णरूप से यह यह एक गंभीर समस्या है। सभी कांग्रेस के नेता केवल अपनी छवी सुधारने के कार्यक्रम चला रहे है, इस सरकार ने कोई सलाहकार नियुक्त किए होंगे जो छवी सुधार अभियान चला रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री हर तीन महीने बाद एक शोशा ढ़ोड़ते हैं और उसको छोड़ करके वो हीरो बनने की कोशिश करते हैं, सीएम बोले बिजली की सबसीडी छोड़ दो। सीएम खुद छोड़ते है और अगर इसका मूल्य देखो तो वह केवल 100 रुपए है और इससे आप प्रदेश की क्या चिंता करना चाहते है।