लडभड़ोल महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, शिवम और शिवानी बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में सत्र 2024-25 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति है और इसे बनाए रखने के लिए खेलकूद बेहद आवश्यक हैं। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. संजीव कुमार ने प्रतियोगिताओं की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक और मानसिक फिटनेस बनाए रखते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलवाकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्य स्पर्धाओं में दिखा रोमांच
प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग के अंतर्गत 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक और चक्का फेंक स्पर्धाएं आयोजित की गईं। 100 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग): आसिफ प्रथम, शिवम द्वितीय, आर्यन तृतीय। 100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग): शिवानी प्रथम, कविता द्वितीय, स्वाति तृतीय। 200 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग): आसिफ प्रथम, शिवम द्वितीय, आर्यन तृतीय। 200 मीटर दौड़ (महिला वर्ग): शिवानी प्रथम, सुहानी द्वितीय, कविता तृतीय। गोला फेंक (पुरुष वर्ग): शिवम प्रथम, सूजल द्वितीय, मुदित तृतीय। गोला फेंक (महिला वर्ग): साक्षी प्रथम, कविता द्वितीय, स्वाति तृतीय। ऊंची कूद (पुरुष वर्ग): शिवम प्रथम, सूजल द्वितीय, कार्तिक तृतीय। ऊंची कूद (महिला वर्ग): पल्लवी प्रथम, सेजल द्वितीय, स्वाति तृतीय। चक्का फेंक (पुरुष वर्ग): सूजल प्रथम, शिवम द्वितीय, मुदित और विशाल तृतीय। चक्का फेंक (महिला वर्ग): साक्षी प्रथम, कविता द्वितीय, स्वाति तृतीय स्थान पर रही।
शिवम और शिवानी बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर पुरुष वर्ग में शिवम और महिला वर्ग में शिवानी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समापन समारोह में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई दी और इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों, शिक्षकों और छात्रों का आभार प्रकट किया। उन्होंने भविष्य में ऐसे आयोजनों को और भव्य बनाने का संकल्प लिया।