ऑलराउंडर ऋषि धवन ने सीमित ओवरों के क्रिकेट से लिया संन्यास
भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए 2025 के पहले टेस्ट में हार के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हाथ से गंवाई दी। अब इस सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर ऋषि धवन ने संन्यास का ऐलान कर दिया। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के रहने वाले ऋषि धवन ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संन्यास का ऐलान किया है। लेकिन गौर की बात है कि ऋषि धवन ने सिर्फ सीमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऋषि ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में साफ किया कि वह सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। इसका मतलब वह रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि ऋषि ने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला। उन्होंने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और इसी साल वह टीम से बाहर हुए और दोबारा कभी जगह नहीं बना सके। ऋषि ने सोशल मीडिया के जरिए संन्यास पर पोस्ट करते हुए लिखा, "भारी दिल के साथ, हालांकि मुझे कोई पछतावा नहीं हैं, मैं भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवर) से अपने संन्यास का एलान करना चाहता हूं। यह एक ऐसा खेल है, जिसने पिछले 20 सालों में मेरी जिंदगी को परिभाषित किया है। इस खेल ने मुझे असीम आनंद और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी। "मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के जरिए मुझे दिए गए मौकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए एक पल लेना चाहता हूं।
भारतीय टीम के लिए खेल तीन वनडे और एक टी20
ऋषि धवन ने भारतीय टीम के लिए 3 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला। वनडे में उन्होंने 12 रन बनाए और 1 विकेट चटकाया। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1 रन बनाया और 1 विकेट लिया। ऋषि ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और जून 2016 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेला।