प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने उमड़ेगा पर्यटकों का जनसैलाब बीते 48 घंटे में शिमला पहुंचे एक लाख से अधिक वाहन
हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस की भीड़ जुटने के बाद नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहाड़ों का रुख कर रहें हैं। आगामी 4 जनवरी तक होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि बर्फ की चाह में पर्यटकों की संख्या पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। शिमला, मनाली, धर्मशाला, खजियार, कसौली, चायल, कुफरी और नारकंडा सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या बढऩे की उम्मीद की जा रही है। शिमला में बीते 24 घंटे में 1 लाख से ऊपर पर्यटक के वाहन शिमला पहुंचे है। इन दिनों राजधानी शिमला की बात की जाए तो यहां पर कुफरी में पर्यटक बर्फ देखने की चाह में जा रहे है। वहीं मनाली में भी पर्यटकों की काफी भीड़ जुट चुकी है। इस बार समय से बर्फ पडऩे के चलते पर्यटन कारोबार को पंख लगे है। कारोबारियों के चेहरे खिल गए है। हिमाचल में चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, दिल्ली और मुंबई से पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि वह हिमाचल में बर्फ का सबसे बढय़िा नजारा है। ऐसे में यहां की वादियों में घूमने का कुछ अलग ही मजा है।
ट्रैफिक से निजात दिलाने को सड़कों पर उतरे उपायुक्त व एसपी
न्यू ईयर पर पर्यटकों की संख्या अधिक बढऩे की संभावना हुई। ऐसे में ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त शिमला और एसपी स्वयं सड़कों पर उतर गए है। इन दिनों कुफरी में बर्फबारी के चलते फिसलन ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कुफरी, फागू में ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। एसपी शिमला संजीव गांधी ने भी सभी पुलिस जवानों को गंभीरता से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए है। शिमला शहर में इन दिनों जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है। ऐसे में पुलिस जवानों को सतर्क किया गया है।
क्रिसमस के दौरान तीन दिनों के भीतर करीब 15 हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे जबकि लगभग 60 हजार पर्यटक वाहनों की आवाजाही शिमला शहर में हुई। शिमला जिला पुलिस की माने तो 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक शिमला में 60 हजार से ज्यादा वाहनों का आवागमन हुआ। वाहनों की ये संख्या नए साल पर ओर अधिक बढ़ सकती है, जिसके लिए शिमला पुलिस ने कमर कस ली है। -संजीव गांधी, एसपी शिमला
शमला, मनाली और धर्मशाला में 80 से 90 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। मनाली और धर्मशाला में क्रिसमस पर 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही। बर्फ पडऩे की वजह से इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले पर्यटकों का ज्यादा रुझान देखने को मिल रहा है। मौसम ने साथ दिया, फिर बर्फ पड़ी तो इस बार पर्यटन सीजन पिछले रिकॉर्ड तोड़ सकता है। -राजीव कुमार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एमडी