बल्ह में दो व्यक्तियों से 15 ग्राम हीरोइन बरामद
बल्ह पुलिस ने कंसा ग्राउंड में तलाशी के दौरान दो व्यक्तियों से 15 ग्राम हीरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मियों ने कंसा ग्राउंड में कार नंबर एचपी76 7024 में बैठे 24 वर्षीय लेखराम उर्फ सोनू पुत्र राकेश कुमार गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मंडी व 24 वर्षीय नितेश चौहान पुत्र रोशन लाल गांव जमोह डाकघर पाली तहसील पधर जिला मंडी के कब्जे से 15 ग्राम हीरोइन बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ लोग पुलिस की मदद करें, क्योंकि भावी पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है। अभिभावक बच्चों पर विशेष ध्यान दें, ताकि नशे से बचाया जा सके।