भविष्य 'युद्ध' में नहीं, बल्कि 'बुद्ध' में निहित है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया आज भारत की बात ध्यान से सुनती है और देश अपनी विरासत के कारण ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह कह पाता है कि भविष्य 'युद्ध' में नहीं, बल्कि 'बुद्ध' में निहित है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित '18वें प्रवासी भारतीय दिवस2025' सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पीएम ने कहा कि भारत सिर्फ लोकतंत्र की जननी ही नहीं है, बल्कि लोकतंत्र हर भारतीय के जीवन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत, आज जिस गति से आगे बढ़ रहा है और जिस स्तर पर आज भारत में विकास के काम हो रहे हैं, वह अभूतपूर्व है। आज का भारत, अपना पक्ष तो मजबूती से रखता ही है, ग्लोबल साउथ की आवाज को भी पूरी ताकत से उठाता है। 'ग्लोबल साउथ' शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत की सफलता आज दुनिया देख रही है। आज जब भारत का चंद्रयान शिव शक्ति प्वॉइंट पर पहुंचता है, तो हम सब को गर्व होता है। आज जब दुनिया, डि जिटल इंडिया की ताकत देखकर हैरान होती है, तो हम सब को गर्व होता है। आज भारत का हर क्षेत्र आसमान की ऊंचाई छूने को आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने भारत केविकास में प्रवासी भारतीय समुदायके योगदान की सराहना करते हुएकहा कि मैंने हमेशा प्रवासी समुदायको भारत का राजदूत माना है।
अब 'विश्व बंधु' के रूप में जाना जाता भारत
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध, इसराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष और विश्व के कई देशों में हिंसा और अस्थिरता का दौर जारी है। इससे पहले भी कई मौकों पर वैश्विक मंचों से भी कह चुके हैं कि संघर्षों का समाधान युद्ध से नहीं बल्कि शांति के रास्ते से तलाशा जाना चाहिए। पीएम ने भारत में आयोजित सफल जी-20 स्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया को देश की विविधता का प्रत्यक्ष अनुभव कराने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों में इसकी बैठकें आयोजित की गईं। भारत अब 'विश्व बंधु' के रूप में जाना जाता है, इसे और मजबूत करने की जरूरत है।
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन 'प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन ने सफर शुरू किया। यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों को तीन सप्ताह तक देशभर के कई पर्यटक और धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।