सदर पुलिस ने 112 नशीले कैप्सूलों सहित धरा आरोपी
सदर थाना नाहन के अंतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूलों सहित गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई गई।
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति बोगरियों के रास्ते पर पैदल आ रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से 112 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।
मामले की पुष्टि ए.एस.पी. सिरमौर योगेश रोल्टा ने करते हुए बताया कि आरोपी डिम्पल चौहान पुत्र रामगोपाल निवासी नाहन के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सदर नाहन के एस.एच.ओ. बृज लाल मेहता ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 18 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है