जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ जवान सोमवार को शहीद हो गया। सुरक्षाबलों और पुलिस ने सोपोर के जालोरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान 22 राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 179वीं बटालियन पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। रातभर जालोरा के गुज्जरपति इलाके में गोलीबारी जारी रही। सोमवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। आतंकियों को भागने से रोकने के लिए पूरे इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू- कश्मीर के सोपोर इलाके के जंगलों में आतंकवाद विरोधी अभियान सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी और तलाशी जारी रखी है। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सोपोर पुलिस जिले के जालोरा गुज्जरपति इलाके में कड़ी घेराबंदी की और इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है।