कृषि विभाग आत्मा परियोजना के तहत जैदेवी में किसान गोष्ठी आयोजित
कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के तहत विकास खंड धनोटू की ग्राम पंचायत जैदेवी में प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्थानीय ग्राम पंचायत जैदेवी, सयांजी कोठी, भलाना और चांबी के लगभग 105 किसान इस जागरूकता शिविर में शामिल हुए। गोष्ठी में खंड तकनीकी प्रबंधक डॉ. नागेंद्र कुमार ने उपस्थित सभी किसानों को प्राकृतिक खेती के तरीकों के बारे में जानकारी दी। किसानों को जीवामृत, बीजामृत और घन जीवामृत बनाने की विधि और उसके उपयोग के बारे में अवगत करवाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी किसानों को विभाग द्वारा मटर व पालक के बीज भी बांटे गए। इस गोष्ठी में खंड तकनीकी अधिकारी डाॅ. नरेंद्र कुमार, सहायक तकनीकी अधिकारी डाॅ. सौरभ वालिया, प्रीति नायक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।