आपदा से किसानों की फसलों को पहुंचने वाले नुकसान पर किसानों को समय-समय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा करवाया जा रहा मुहैया
जिला हमीरपुर में प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसलों को पहुंचने वाले नुकसान पर किसानों को समय-समय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मुहैया करवाया जा रहा है, ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई मुआवजे के तौर पर दी जाने वाले राशि से हो सके। ऐसे में किसान अपनी फसलों का बीमा समय-समय पर करवाना सुनिश्चित करें, ताकि नुकसान होने पर उन्हें मुआवजे के तौर पर दी जाने वाली राशि मिल सके। हमीरपुर जिला को पिछले खरीफ फसल के नुकसान पर 10 करोड़ रुपए का मुआवजा मुहैया करवाया गया है, जोकि प्रदेश भर में सबसे अधिक है।
बता दें कि हमीरपुर जिला में वर्ष 2023 में मक्की फसल को प्राकृतिक आपदा से काफी नुकसान पहुंचा था। भारी बारिश से जहां किसानों की फसलें मिट्टी में दब गई थी, वहीं किसानों के खेत खड्डों के उफान में बह गए थे। यही वजह है कि हमीरपुर जिला को इस बार मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ रुपए की राशि जारी हुई है, जोकि प्रदेश भर में सबसे अधिक है। ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसलों का समय पर बीमा करवाया होगा, उन किसानों के खाते में खुद व खुद मुआवजे की राशि पहुंच जाएगी। क्षेमा जनरल इंशोरेंस कंपनी अब तक हमीरपुर जिला के किसानों के खाते में छह करोड़ 79 लाख रुपए की राशि जमा करवा चुकी है। जबकि तीन करोड़ 20 लाख रुपए की राशि जमा करवाना शेष है। कृषि विभाग समय-समय पर किसानों की मक्की, गेहूं और धान की फसल का बीमा करवा रहा है, ताकि किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा के चलते खराब होती है, तो उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि मुहैया करवाई जा सके।