सुकमा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन नक्सली किए ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में वीरवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं और तलाशी अभियान अब भी जारी है। अंबेली में शहीद हुए आठ जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए जवान जंगल में उतर गए हैं। सुकमा और बीजापुर की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस अभियान में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा के जवान शामिल हैं। नक्सलियों के सफाए के लिए यह ज्वॉइंट ऑपरेशन चल रहा है। एसपी किरण चौहान ने बताया कि अभी भी फायरिंग जारी है। वहीं, बीजापुर में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद हुए हैं।