हल्दरा के अर्चित को फेसबुक में मिली दो करोड़ की नौकरी
विकास खंड सुलह स्थित भेडूमहादेव की पंचायत सांबा के गांव हल्दरा का अर्चित गुलेरिया पुत्र अनिल गुलेरिया को फेसबुक कंपनी में इंजीनियर के पद पर नौकरी का ऑफर मिला है। इसका वार्षिक पैकेज 2 करोड़ रुपए है। वह जुलाई, 2024 को इंग्लैंड में ज्वाइनिंग करेंगे। उनके पिता अनिल गुलेरिया सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता रंजना गुलेरिया गृहिणी हैं। इससे पहले भी अर्चित गुडग़ांव में एमाजॉन कंपनी में 2 साल तक इंजीनियर के पद पर कार्य कर चुके हैं। इनका सालाना पैकेज 65 लाख रुपए था।
बता दें कि अर्चित को इंजीनियरिंग में पिछले 6 साल का तजुर्बा है। अर्चित गुलेरिया ने 2014 में अपनी जमा दो तक की पढ़ाई माउंट कार्मल कान्वेंट स्कूल ठाकुरद्वारा तहसील पालमपुर से प्राप्त की। उसके बाद 2018 में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के साथ बीटेक डिग्री पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से प्राप्त की। अर्चित युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। अर्चित ने युवाओं के लिए संदेश में कहा है कि काम कोई भी मुश्किल नहीं होता। अगर हम उसे पूरी मेहनत और लगन के साथ करेंगे तो मंजिल हमारे कदमों में होगी।