13 वर्षीय नाबालिगा को 65 वर्षीय बुजुर्ग ने सुंदरनगर में बनाया हवस का शिकार
जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा 13 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह घटना गत 13 जनवरी की है, जिसको लेकर अब पता चलने पर पीड़िता की मां ने पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस थाना की टीम ने तत्काल कार्रवाई अमल में लाते हुए मंगलवार देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिसे बुधवार दोपहर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 सुंदरनगर के न्यायालय में पेश करने पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब आरोपी को एक बार पुलिस द्वारा आज वीरवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में दर्ज एफआईआर में पीड़ित की मां ने कहा है कि 13 जनवरी को उपमंडल सुंदरनगर के ही रहने वाले आरोपी नारायण (65) पुत्र पाडू राम जबरदस्ती उसकी बेटी को अपने घर ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने घर में यह बात किसी को बताई तो वह जान से मार देगा। मां का कहना है कि आरोपी ने बेटी की छाती को भी जोर-जोर से दबाया है जिसके कारण उसे अब तक दर्द हो रही है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ धारा 65(1), 115(2), 351(2), 127(2) बीएनएस व धारा 6 पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई अमल में ला रही है।