युवक को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले दो आरोपी काबू
जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर की पंचायत मच्छोट के युवक मुनीष राणा ने दिसंबर 2023 में आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस चौकी रे प्रभारी विकास दीप शर्मा के नेतृत्व में टीम ने तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए आत्महत्या को मजबूर करने वाले दो युवकों को राजस्थान के मेबात से दबोच लिया है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए मृतक के चाचा एवं संबंधित पंचायत प्रधान हरपाला ने कहा कि मुनीष वर्ष 2023 के दिसंबर महीने में काफी परेशान रहने लगा था। उसने बताया कि एक औरत की आवाज में उसे फोन आता है व पैसे की मांग की जाती है। मुनीष ने बताया कि उसने एक-दो बार पैसे भी भेजे थे, लेकिन फिर पैसे मांगे जा रहे थे। पैसे न भेजने की सूरत में उसे ब्लैकमेल किया जाता था। इससे परेशान होकर एकाएक मुनीष राणा लापता हो गया था, जिसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी रे में दी गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से उसकी काफी तलाश की, लेकिन 3-4 दिन तक उसका कोई भी पता न लगा। आखिरकार पहली जनवरी, 2024 को उसका शव घर से थोड़ी ही दूरी पर जंगल में मिला। मामले में पुलिस ने तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो युवकों सचिन व पंकज निवासी जिला अलबर राजस्थान को मेबात से दबोच लिया है। उन्हें पुलिस चौकी रे के बाद पुलिस थाना फतेहपुर लाया गया है, जहां पर आगे की जांच जारी है।