छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर, 1 करोड़ के इनामी नक्सली सहित 20 ढेर
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने 20 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया है। इनमें 16 के शव और हथियार बरामद किए। इनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम चलपति भी मारा गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में एक हजार से अधिक जवानों ने 60 से अधिक नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। वहीं, मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे एयर लिफ्ट करके रायपुर लाया जा रहा है। गरियाबंद मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। एके 47, एसएलआर, आईएनएसएएस और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। आईजी रायपुर जोन अमरेश मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है।
नक्सलवाद को एक और बड़ा झटका: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि ओडिशाछत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, विशेष अभियान समूह (एसओजी) ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में 20 नक्सलियों को मार गिराया गया, जो नक्सलवाद पर एक और बड़ा प्रहार है। शाह ने कहा कि 'नक्सल मुक्त भारत' के संकल्प और सुरक्षाबलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है। शाह ने 'एक्स' पर लिखा कि नक्सलवाद को एक और करारा झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने 'नक्सल मुक्त भारत' के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है।