कोच्चि से बिलासपुर पहुंचा उत्तर भारत का पहला क्रूज, जल्द ही मुख्यमंत्री करेंगे इस क्रूज का शुभारभ
केरल के कोच्चि से रवाना हुआ उत्तर भारत का पहला क्रूज बिलासपुर पहुंच गया है। संचालक फर्म की ओर से तय औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। अक्तूबर महीने में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कर कमलों से क्रूज का शुभारंभ करवाया जाएगा। खास बात यह है कि उत्तर भारत के पहले क्रूज से बिलासपुर की गोबिंदसागर झील गुलजार होगी। झील में क्रूज शुरू होने से निश्चित रूप से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। अहम बात यह है कि प्रोजेक्ट के प्रति मुख्यमंत्री खुद गंभीर हैं और पूरी नजर बनाए हुए हैं। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक से भी समय.समय पर इस प्रोजेक्ट को लेकर फीडबैक ले रहे हैं। ऐसे में अक्तूबर माह में इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का उद्घाटन करवाए जाने की तैयारी चल रही है। जैसे ही सीएम कार्यालय से समय मिलेगा तो उसके अनुरूप उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि अभी संचालक फर्म लाइसेंस समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में जुटी है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। उधरए जिला प्रशासन ने कोलडैम जलाशय में क्रूज व शिकारा इत्यादि शुरू करने को लेकर भी टेंडर कर दिया है। जिला में वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज के शुरू होने से बिलासपुर जल्द ही पर्यटन की दृष्टि से देश के मानचित्र पर उभरेगा।