विश्व वन्यजीव दिवस पर द्रंग कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. हुकम चंद ने विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और जागरूक किया। इस वर्ष के विश्व वन्यजीव दिवस की थीम “वन्यजीव संरक्षण वित्त: लोगों और ग्रह में निवेश” थी। विद्यार्थियों में रोहिणी, राहुल, निशा, वंशिका, अनीता, अंशु, रवीना, आरती और नेहा ने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े प्रभावशाली स्लोगन प्रदर्शित किए, जिससे जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कल्याण चंद मंढोत्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वन्यजीव संरक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है और इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं।