मंडी में धरोहरों के संरक्षण के लिए आगे आए युवा पीढ़ी: वीरेंद्र
विश्व धरोहर दिवस ऐतिहासिक त्रिलोकीनाथ मंदिर पुरानी मंडी में पुरातत्व विभाग द्वारा मनाया गया। जिसमें नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के संरक्षित मंदिरों व ऐतिहासिक धरोहरों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों का पेंटिंग कंपटीशन भी करवाया गया जिसमें 42 छात्रों ने भाग लिया। सभी बच्चों द्वारा बहुत ही अच्छी-अच्छी पेंटिंग्स धरोहरों के ऊपर बनाई गई, जिसमें एसबीएम की छात्रा कनिका प्रथम डीएवी की रिदम द्वितीय और एस.वी.एम के प्रांशुल तृतीय स्थान पर रहे। सभी को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए, मुख्य अतिथि द्वारा अपने अभिभाषण में बच्चों को सभी को सर्वप्रथम विश्व धरोहर दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चे जो हमारे देश का भविष्य है उन्हें इन धरोहरों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। इन धरोहरों के आसपास कोई अवैध निर्माण ना हो किसी प्रकार कोई गंदगी ना फैले जाए, क्योंकि नगर निगम मंडी भी धरोहरों को बचाने तथा उनके संरक्षण के लिए वचनबद्ध है। वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि मांडव्य नगरी छोटी काशी मंडी को धार्मिक पर्यटन के रूप में भरने के लिए इन सभी मंदिरों और धरोहरों का संरक्षण अति आवश्यक है। सभी मंदिरों के पुजारी और संचालन कमेटियों से भी निवेदन है कि जो मंदिर पत्थर से बने हैं उनके ऊपर पेंट इत्यादि ना करें ताकि उनकी प्राचीन वैभव बना रहे। इस अवसर पर सहायक पुरातत्व अधिकारी विजय बौद्ध सहायक संरक्षण अधिकारी लक्ष्मी चंद्र, राहुल कुमार, अध्यापक आदि उपस्थित रहे।