हरिहर के पूजन से होगी भगवत कृपा, पड्डल के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में हो रहा आयोजन
पड्डल के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में नवदिवसीय अक्षय तृतीया महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। महंत स्वामी श्री राजेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि अक्षय तृतीया महोत्सव 30 अप्रैल तक मनाया जाएगा। पड्डल के जगन्नाथ मंदिर में हरिहर पूजन अर्चन एवं विधि के धार्मिक अनुष्ठान प्रातः 7 बजे से मध्यान 12 तक तथा संगीतमय श्रीराम चरित्र मानस नवाह पारायण पाठ मध्यान्ह 1 से 4 तक व प्रवचन नाम संकीर्तन सायंकाल 6 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 30 अप्रैल को पूर्णाहुति मध्यान्ह 12:30 बजे, विशाल भंडारा महाप्रसादी मध्यान 1 बजे आयोजित किया जाएगा।
बॉक्स
श्री रामचरितमानस का नवाह पारायण पाठ का महत्व
श्री रामचरितमानस का नवाह पारायण पाठ का बहुत महत्व है। नवाह पारायण पाठ में भगवान राम के जीवन और शिक्षाओं का पाठ है। इसमें रामचरितमानस के सभी सात कांडों का पाठ किया जाता है। इसका आयोजन करने से मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्री रामचरितमानस के पाठ से मनुष्य को जीवन की कठिनाइयों से बाहर निकलने में सहायता मिलती है।
बॉक्स
हरिहर पूजन का महत्व
श्रीराम चरित्र मानस नवाह पारायण पाठ के दौरान हरिहर पूजन भी किया जा रहा है। हरिहर भगवान विष्णु और शिव का संयुक्त रूप है। इनका पूजन करने से भगवत कृपा की प्राप्ति होती है। शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु की भक्ति शिवजी की कृपा के बिना नहीं मिलती है। ऐसे में हरिहर का पूजन करने से थोड़े से समय भगवान शिव और विष्णु को प्रसन्न किया जा सकता है।