जोगिंद्रनगर आईटीआई में तीसरे दिन महिला खेलकूद प्रतियोगिता का जलवा, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिंद्रनगर में चल रही महिला खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पूर्वाह्न सत्र पूरी तरह उत्साह और ऊर्जा से भरपूर रहा। विभिन्न आईटीआई संस्थानों की महिला प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में अपने कौशल और समर्पण से सभी को प्रभावित किया। खेलों की शुरुआत वॉलीबॉल मुकाबले से हुई, जिसमें आईटीआई बगसैड़ ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईटीआई सुंदरनगर को सीधे दो सेटों में 25-11 और 25-06 से हराकर जीत दर्ज की। इसके बाद खो-खो के फाइनल में रोमांच चरम पर रहा, जहां आईटीआई जोगिंद्रनगर ने आईटीआई चच्योट को कड़े संघर्ष में 7-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया। कबड्डी मुकाबलों में भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। पहले मुकाबले में आईटीआई बगसैड़ ने आईटीआई पपलोग को 37-20 से मात दी, लेकिन फाइनल में आईटीआई थलौत ने शानदार खेल दिखाते हुए बगसैड़ को 35-29 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। बैडमिंटन प्रतियोगिता में आईटीआई चच्योट ने आईटीआई पधर को सीधे सेटों में 21-15 और 21-11 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एकल गीत प्रतियोगिता में आईटीआई पीडब्ल्यूडी सुंदरनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पधर और जोगिंद्रनगर ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। समूह गीत में आईटीआई मंडी (महिला) की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि जोगिंद्रनगर और सुंदरनगर ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। दिन भर चली प्रतियोगिताओं ने न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित किया बल्कि छात्राओं के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मंच प्रदान किया। आयोजन समिति और संस्थान प्रशासन की ओर से सभी विजेताओं को बधाई दी गई। प्रतियोगिता का अगला चरण और अधिक रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।