रोहतक के विनोद पहलवान के नाम रहा बग्गी का दंगल, रिवालसर के पीयूष ने जीती छोटी माली
नाचन विधानसभा क्षेत्र की बग्गी पंचायत में दंगल का आयोजन किया गया। छीज कमेटी बग्गी द्वारा आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता की बड़ी माली हरियाणा के विनोद पहलवान के नाम रही। उन्होंने फाइनल मुकाबले में पंजाब अजनाला के जगा पहलवान को पटकनी देकर यह कुश्ती अपने नाम कर ली। वही छोटी माली रिवालसर के पीयूष पहलवान के नाम रही। इन दोनों पहलवानों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। अंत में पीयूष ने शौर्य वीर को पॉइंट में हराकर यह माली अपने नाम की। बड़ी माली के विजेता पहलवान को गुरज के साथ 11000 व उपविजेता पहलवान को 9000 रुपए की राशि बतौर इनाम प्रदान की गई जबकि छोटी माली के विजेता पहलवान को 5100 तथा उपविजेता पहलवान को 4100 रुपए गुरज के साथ प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में कौशल विकास निगम के कोऑर्डिनेटर अतुल कहड़ोता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि जल शक्ति मंडल बग्गी के अधिशासी अभियंता संदीप चौधरी प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि द्वारा, आयोजक कमेटी की ओर से विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बग्गी पंचायत के प्रधान विकास गुप्ता, छिंज कमेटी के प्रधान जीवन यादव सहित कमेटी के सदस्य व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।