जिला स्तरीय सीनियर वूमेन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 19 अप्रैल को
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ मंडी के अध्यक्ष अजय राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर वूमेन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन19 अप्रैल को मंडी के पड्डल मैदान में 12:00 किया जाएगा। महिला खिलाड़ियों के चयन के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया है जो टीम का चयन करेगी। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का बोनाफाइड हिमाचली होना जरूरी है। चुनी गई टीम 13 मई को ऊना के पेखुवेला मैदान में अपना पहला मैच शिमला के साथ खेलेगी।