सुंदरनगर में फोर व्हीलर पलटने से तीन घायल, चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस थाना सुंदरनगर क्षेत्र में एक फोर व्हीलर पलटने से उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार यहां के अस्पताल में कराया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हादसे को लेकर जांच शुरु कर दी है और चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में शिवम ठाकुर पुत्र देसराज निवासी गांव व डाकघर सलवाणा तहसील सुंदरनगर ने कहा है कि शुक्रवार शाम को इनके गांव में एक व्यक्ति के यहां देवता के आने का कार्यक्रम था और वह वहां पर काम को लेकर सहयोग करने के लिए वहां गया था। जहां देवलुओं के रात्रि ठहराव के लिए गदे कम होने पर वह रवि कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी गांव व डाकघर जड़ोल के फोर व्हीलर पर टेंट हाउस को विनीत के साथ चला गया। रास्ते में लुंडा गांव के निकट मोड पर अचानक फोर व्हीलर पलट गया। जिसके कारण उसे, विनीत तथा चालक रवि कुमार तीनों को चोटें आई है। यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ। डीएसपी भारत भूषण ने बताया वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।