18 ग्राम चिट्टा और 357 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार
मंडी के नगवाईं क्षेत्र में किराए के कमरे में रह रहे हरियाणा के तीन आरोपियों द्वारा नशे के काला कारोबार चलाए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस थाना औट की टीम ने मौके पर दबिश देकर चेकिंग के दौरान आरोपियों के कब्जे से 18 ग्राम चिट्टा और 357 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेंद्र (48) पुत्र गोपी राम निवासी गांव व डाकघर नाहरी तहसील और जिला सोनीपत, हरियाणा, विशाल (25) पुत्र अशोक कुमार निवासी मकान नंबर-182, गांव व डाकघर राजपुरा तहसील व जिला सोनीपत हरियाणा और अंशु (20) पुत्र नरेंद्र निवासी गांव व डाकघर बरोदा ठूथान तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा के तौर पर हुई है। तीनों आरोपी नगवाईं के रहने वाले राजेंद्र देव शर्मा पुत्र बिशन दास की दुकान की ऊपर वाली मंजिल में रहते थे। जहां से पुलिस टीम ने उन्हें नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना औट ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।