सराज की बागाचनोगी पाठशाला में महज एक ही प्रवक्ता, स्कूल प्रबंधन समिति ने डीसी के माध्यम से सरकार को भेजा
सराज विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागा चनोगी थाच में इस समय महज एक ही प्रवक्ता जीव विज्ञान का रह गया है और पाठशाला में इस कारण से पढ़ाई पूरी तरह से ठप होकर रह गई है। स्कूल प्रबंधन समिति ने सोमवार को इसे लेकर उपायुक्त मंडी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को भेजा। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान श्याम सिंह की अगुवाई में दिए गए इस ज्ञापन में बताया गया कि इस समय पाठशाला में गणित, रसायन एवं भौतिकी विज्ञान के प्रवक्ताओं के पद रिक्त चल रहे हैं। पिछले चार सालों से यही हाल है। यह पाठशाला बेहद दुर्गम व दूरस्थ क्षेत्र की है। यह पाठशाला निकटवर्ती उच्च व माध्यमिक पाठशालाओं की संगठन पाठशाला भी है तथा संकुल स्तरीय पाठशाला भी है। प्रवक्ता ने होने से परेशान अभिभावकों को अपने बच्चे 40 से 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित पाठशालाओं में भेजने पड़ रहे हैं। यहां पर पंजीकृत बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। स्कूल प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए बागा चनोगी थाच पाठशाला में प्रवक्ताओं के खाली पदों को भरा जाए ताकि क्षेत्र के बच्चों का जो नुकसान पढ़ाई का हो रहा है वह न हो।