देश की सुरक्षा से समझौता नहीं, पाक नागरिकों की पहचान कर निष्कासन अनिवार्य" : राकेश जमवाल
भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा आज राज्य के सभी जिलों में एक साथ धरना प्रदर्शन कर पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने की मांग को लेकर जोरदार विरोध दर्ज करवाया गया। इसी क्रम में संगठनात्मक जिला सुंदरनगर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता राकेश जमवाल के साथ -साथ विधायक दिलीप ठाकुर, जिलाध्यक्ष हीरालाल, रजत ठाकुर ने भी जनसभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ओम प्रकाश, नगरपरिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और जिला, मंडल के पदाधिकारी व भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्य रूप से राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक हिमाचल में रह रहे हैं और उनकी संलिप्तता संदिग्ध गतिविधियों से जोड़ी जा रही है, जो न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। राकेश जमवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि देश में रह रहे पाक नागरिकों की शीघ्र पहचान कर उन्हें निष्कासित किया जाए, परंतु कांग्रेस सरकार इस गंभीर मुद्दे पर पूरी तरह मौन है। यह आंखें मूंदे बैठना देश की शांति और अखंडता के लिए खतरा बनता जा रहा है।