हाट बाजार की वजह से सुंदरनगर में गंदगी की भरमार
जवाहर पार्क मिलट्री ग्राउंड एवं साथ लगते स्थानों में करीब एक माह से लगे हाट बाजार की वजह से गंदगी की भरमार हो गई है।भारी प्रदूषण की मार झेलने को मजबूर लोग नाक ढककर स्कूल एवं सरकारी दफ्तर आदि आ जा रहे हैं क्योंकि रास्तों आदि के एक बड़े भाग में खुले में ही मल मूत्र त्याग कर दिया गया है साथ ही तरह-तरह के बास मारते गीले कूड़े-कचरे के फैलने से आसपास रहने वाले लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी रात दिन बढते जा रहे इस प्रदूषण की मार से जहां स्थानीय निवासियों को दो चार होना पड़ रहा है वहीं राहगीरों को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है। हाट बाजार से सटे लगभग पूरे स्थल में गंदगी का आलम है जिससे विद्यार्थियों, कर्मचारियों सहित अन्य कई क्षेत्रों में जुड़े लोगों पर लगातार दूषित वातावरण कुठाराघात कर रहा है जिसके लिए संबंधित विभाग प्रशासन आदि को जिम्मेदार ठहराने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी जो गीत संगीत के कार्यक्रमों पर तो लाखों लुटाते हैं मगर सफाई व्यवस्था के नाम पर उदासीन रवैया अपनाए हुए है। खासतौर पर गर्ल स्कूल,वन विभाग, कृषि विभाग,बीडीओ कार्यालय,नगर परिषद लाइब्रेरी इत्यादि इस फैलाई जा रही सड़ांध मारती गंदगी से कहीं न कहीं दिक्कत में है और अगर गर्मी के मौसम में यह सिलसिला लंबा खींचा गया तो किसी भयंकर किस्म की बीमारी का शिकार होना पड़ सकता है। यही नहीं ग्राउंड में लगे हाट बाजार के इर्द-गिर्द के इलाके को भी सफाई व्यवस्था के मामले में अव्वल रखना जरूरी ही नहीं बल्कि समय की भी मांग है। लोगों ने प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि वर्दीधारी वॉचमैन की निगरानी में ही सफाई व्यवस्था हो।