प्रेस क्लब मंडी की नई कार्यकारणी ने संभाला पदभार, एडीसी रोहित राठौर ने दिलाई शपथ
प्रेस क्लब मंडी की नवनिर्वाचित कार्यकारणी के तीन सदस्यों ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। प्रेस भवन मंगवाईं में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एडीसी मंडी रोहित राठौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि एडीसी रोहित राठौर को शॉल व पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने उपप्रधान मोनिका ठाकुर, महासचिव हंस राज सैनी और कोषाध्यक्ष भगत सिंह गुलेरिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार धर्मचंद वर्मा ने किया। इस मौके पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने संगठन के इतिहास, वर्तमान चुनौतियों और प्रेस भवन के निर्माण में किए गए संघर्षों को याद किया। वरिष्ठ पत्रकार बीरबल शर्मा, डी.पी. गुप्ता और दो बार क्लब प्रधान रहे अंकुश सूद ने अपने विचार रखे। नवनियुक्त प्रधान सुभाष ठाकुर ने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे प्रेस क्लब को सशक्त बनाने और पत्रकारों के हितों के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीसी रोहित राठौर ने कहा, कि मेरे करियर में यह पहला मौका है जब मैंने किसी प्रेस क्लब को इतने लोकतांत्रिक तरीके से संचालित होते देखा है। यह गर्व और खुशी की बात है। उन्होंने पत्रकारिता के महत्व और समाज पर इसके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, उन्होंने प्रेस क्लब मंडी को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मुरारी शर्मा, केसी शास्त्री, अमन अग्निहोत्री, पुरुषोत्तम शर्मा, दीपेंद्र मांटा, आर.के. वर्मा, बालक राम, विनोद राणा, सरोज ठाकुर, रूपलाल कौंडल, राजन पुंछी, पुरुषोत्तम शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, अनिल शर्मा और यश राज सहित अनेक पत्रकार व प्रेस क्लब सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष मोनिका ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम के बाद मंडयाली धाम पारंपरिक भोज का आयोजन किया गया। कोषाध्यक्ष भगत सिंह गुलेरिया ने बताया कि नई कार्यकारणी जल्द ही काम शुरू करेगी और प्रेस क्लब मंडी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेगी। प्रेस क्लब के सचिव हंसराज सैनी ने बताया कि प्रेस क्लब मंडी का यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक था, बल्कि पत्रकारिता के प्रति सदस्यों के समर्पण को भी दर्शाता था। नई कार्यकारिणी के नेतृत्व में क्लब निश्चित रूप से पत्रकारों के हितों की रक्षा करते हुए समाज और प्रशासन के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य करेगी। एडीसी रोहित राठौर की प्रशंसा और सदस्यों का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि प्रेस क्लब मंडी एक जीवंत और सक्रिय संगठन के रूप में निरंतर प्रगति करेगा।