थाना पलौहन परियोजना से क्षेत्र में खुलेगा रोजगार का रास्ता : जीवन ठाकुर
उपमंडल जोगिंदर नगर की द्रुब्बल पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय गायत्री मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जीवन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार थाना पलौहन परियोजना की शुरुआत करने जा रही है, जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी पर नियंत्रण लगेगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के कार्यों को जोगिंदर नगर में खोला जाना तय हुआ है। जीवन ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि द्रुब्बल पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा, क्योंकि यह विधानसभा क्षेत्र की अंतिम छोर पर स्थित पंचायत है। उन्होंने बताया कि मां चतुर्भुज मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य पूरा किया गया है, वहीं वदन गांव में करीब 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान की गई है। पंचायत प्रधान की मांग पर द्रुब्बल स्टेज व सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए डीसी मंडी से 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई है। जीवन ठाकुर ने यह भी बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत कई तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है और जोगिंदर नगर को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सरकार संकल्पित है। इस अवसर पर पिपली पंचायत प्रधान इंद्र सिंह ठाकुर, पंचायत सदस्य घनश्याम समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।