अभिलाषी विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक में सोमवार को एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अभिलाषी आयुर्वेदिक कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, रेड रिबन क्लब, एनएसएस यूनिट और श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक की ब्लड बैंक टीम के सहयोग से आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारंभ अभिलाषी विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति डॉ. आर.के. अभिलाषी द्वारा किया गया। उनके साथ माननीय कुलपति प्रो. एच.के. चौधरी, रजिस्ट्रार डॉ कपिल कपूर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. देवेंद्र शर्मा, डीन हेल्थ साइंसेज डॉ. डी.के. मिश्रा, रेड रिबन क्लब की समन्वयक डॉ. वंदना कपूर, सुनीता भल्ला, अभिलाषी आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिव्या दीपक, एनएसएस समन्वयक हेमंत कपूर एवं विश्वविद्यालय की सभी संकायों के डीन उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. अभिलाषी ने अपने संदेश में कहा कि "अभिलाषी विश्वविद्यालय ने सदैव मानवता की सेवा और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्राथमिकता दी है। इस प्रकार के आयोजन हमारे मूल्यों को दर्शाते हैं। मैं अभिलाषी आयुर्वेदिक कॉलेज, रेड रिबन क्लब, एनएसएस यूनिट और सभी रक्तदाताओं को उनके निस्वार्थ योगदान के लिए बधाई देता हूं।"वहीं इस मौके पर अभिलाषी विवि के कुलपति प्रो. एच.के. चौधरी ने भी अपने प्रेरणादायक विचार साझा करते हुए कहा कि "रक्तदान एक पवित्र कार्य है जो समाज को करुणा और मानवता के सूत्र में बांधता है। मुझे गर्व है कि हमारी विश्वविद्यालय की संस्था ने इस पुण्य कार्य में उत्साहपूर्वक भाग लिया।" विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस शिविर में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और समाज सेवा की भावना को भी उजागर किया।
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, नेरचौक की डॉ. शरब चोपाल के नेतृत्व में डॉ. मधु बाला, डिम्पल, ज्ञान भारती, उदय कुमार, पवन कुमार, दर्शना, चमन और नवीन की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य कुशलता एवं सुरक्षा मानकों के अनुसार संपन्न किया। इस शिविर में कुल 120 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह आयोजन न केवल स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को उजागर करता है, बल्कि अभिलाषी विश्वविद्यालय की सामाजिक उत्तरदायित्व में अग्रणी भूमिका को भी सुदृढ़ करता है। इस उपलक्ष्य पर अभिलाषी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. आर.के. अभिलाषी, प्रति कुलाधिपति डॉ. एल.के. अभिलाषी, कुलपति प्रोफेसर एच.के. चौधरी, रजिस्ट्रार डॉ. कपिल कपूर, जीनीयस एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ. नर्वदा अभिलाषी, अभिलाषी एजुकेशन सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रोमिला अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।