जल्द जारी हो स्पोर्ट्स कैलेंडर : सुरेश कुमार
हिमाचल प्रदेश शारीरिक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग ने इस वर्ष स्पोर्ट्स कैलेंडर बनाकर बहुत सराहनीय कार्य किया था, लेकिन विभाग ने इस कैलेंडर को होल्ड कर दिया है। संघ सरकार से मांग करता है कि इस कैलेंडर में कुछ बदलाव कर नया कैलेंडर जल्दी जारी किया जाए। अंडर.14 टूर्नामेंट को मानसून ब्रेक से पहले और अंडर.19 टूर्नामेंट को मानसून ब्रेक के बाद करवाए जाए जिन जिलों का मौसम खेल प्रतियोगिता करवाने के अनुकूल है उन जिलों को टूर्नामेंट करवाने की अनुमति भी दी जाए। मई महीना का मौसम खेल प्रतियोगिता करवाने के लिए अनुकूल रहता है। जून में हिट वेव और अगस्त में भारी बरसात रहती है, जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरा बना रहता है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रख कर भी फैसला लिया जाए। संघ सरकार से अपील करता है कि शारीरिक शिक्षकों की भर्ती और पदोन्नति पर जल्द निर्णय लिया जाए।