श्वेता शर्मा ने प्राप्त की सीएसआईआर-एनईटी परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता, 112वें रैंक के साथ चयनित
उपमंडल सरकाघाट के गांव जाजर की श्वेता शर्मा ने संयुक्त सीएसआईआर-एनईटी की परीक्षा दिसंबर 2024 में जीव विज्ञान विषय में 112वें रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्वेता को सहायक प्रोफेसर व जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए चयनित किया गया है। श्वेता शर्मा बीएससी (प्राणी विज्ञान) की पढ़ाई डिग्री कॉलेज सरकाघाट से और एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) की पढ़ाई एसआईएलवी कॉलेज सोलन से कर चुकी है। वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से संबद्ध रही हैं और अपनी कक्षा में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। उनके पिता संजय शर्मा वर्तमान में बीबीएमबी सुंदरनगर में ऑटो इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-ए के पद पर कार्यरत हैं। श्वेता की इस सफलता से परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।