गोहर बस स्टैंड में पार्किंग को लेकर एचआरटीसी बस चालक और निजी बस के कर्मियों के बीच हाथापाई: दोनों पक्षों ने लगाए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप
गोहर बस स्टैंड पर बीती रात एचआरटीसी के चालक व निजी बस के पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। एचआरटीसी के चालक मुरारी लाल ने सौरभ और चंचल सोनी पर तेजधार हथियार से हमला करने का आरोप लगाते हुए गोहर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में मुरारी लाल ने कहा है कि शुक्रवार को सायं वह मंडी-गोहर रूट की बस एचपी65-5082 लेकर 6.10 पर गोहर पहुंचा और बस स्टैंड पर बस पार्क कर रहा था तो सौरभ ने वहां बस पार्क नहीं करने को कहा। इतने में वह और अधिक गुस्सा हो गया और उसने मेरा बैग खड्ड में फेंक दिया। उक्त व्यक्ति साथ लगते ढाबे में गया और वहां से तेजधार हथियार लेकर आया और उस पर हमला कर दिया। बस के परिचालक पंकज कुमार ने बीच-बचाव किया जिसमें कि उसकी वर्दी फट गई।इतने में उसके साथ चंचल सोनी भी वहां आया और दोनों ने उसके साथ मारपीट की। एक स्थानीय युवक पंकु ठाकुर बीच-बचाव में आया लेकिन इन दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की। गोहर पुलिस ने चालक की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर सौरभ पुत्र चंचल सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि एचआरटीसी के चालक मुरारी लाल ने उनके द्वारा चलाई जा रही बस ठाकुर कोच के बिल्कुल पास अपनी बस लगाई थी जिससे कि उनकी बस के दरवाजे भी खुल नहीं रहे थे। जब उसने मुरारी लाल से बात की तो उसने जान से मारने की धमकी दी उतने में उसके पिता भी वहां आ गए और जब वह और उसके पिता मुरारी लाल से बात कर रहे थे तो अचानक पंकज ठाकुर वहां आया और उसने उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में उसके पिता को गले और सिर पर चोटें आईं। पंकज को मुरारी लाल ने फोन करके बुलाया था। गोहर पुलिस ने सौरभ की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और मामले की छानबीन की जा रही है।