आतंकी हमले के विरोध में सरकाघाट एक्स सर्विस मैन लीग ने निकाली आक्रोश रैली
पूर्व सैनिक लीग सरकाघाट ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शक्रवार को आक्रोश रैली निकाली इससे पहले पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों व घायलों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा लीग के अध्यक्ष कैप्टन प्यार चंद ने कहा कि आतंकवादी घटनाएं दुखद और निंदनीय है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लेना चाहिए। और देश की सुरक्षा के लिए लिए सेना में कोई कमी नहीं करनी चाहिए और नये हथियारों की क्षमता के आधार पर नई भर्तियां होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय पूर्व सैनिक सेना के साथ हैं और आवश्यकता पड़ने पर भारत माता की रक्षा करने करने के लिए त्यार हैं उन्होंने और पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के प्रधान मन्त्री पाक सेना के जनरल व आतंकी संघठन की कठोर निंदा की। इस मौके पर अध्यक्ष कैप्टन प्यार चंद, कैप्टन हुकम चंद सचिव कैप्टन बलदेव राज, कैप्टन रघवीर, सु० मे विजय कुमार, कैप्टन सुरेंद्र कुमार, नायक सु कमलेश कुमार, सुबेदार बिद्यासागर, टीएस डोगरा, ह० सुशील वर्षा देवी, विधा देवी, मीना, सुनीता देवी, भारती देवी, हे० आनत राम, सुवेदार रमेश कुमार व स्थानीय लोग व अन्य इलाके के पूर्व सैनिक व वीर नारियों ने भाग लिया।