रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर का शैक्षणिक संस्थानों में पीलिया से बचाव और शारीरिक स्वच्छता को बढ़ावा देने का अभियान
रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर ने शैक्षणिक संस्थानों में पीलिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव और विद्यार्थियों में शारीरिक स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। अप्रैल और मई माह में प्रस्तावित प्रोजेक्टों के तहत रोटरी क्लब उपमंडलवासियों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए कई योजनाओं पर काम करेगा। इस अभियान के तहत रोटरी क्लब सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हजारों विद्यार्थियों को शारीरिक स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करेगा और हाईजीन से जुड़े उत्पादों को निःशुल्क उपलब्ध कराएगा। साथ ही, पीलिया से बचाव के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में शिविर लगाए जाएंगे। क्लब के अध्यक्ष अमर सिंह जसवाल और वरिष्ठ रोटेरियन अजय ठाकुर ने बताया कि पिछले साल जोगिंद्रनगर में पीलिया से 400 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे, जिसमें कुछ लोगों की जान भी गई। इस गंभीर समस्या से बचाव के लिए रोटरी क्लब ने समय रहते इस अभियान की शुरुआत की है। रोटरी क्लब के सचिव सुशील पठानिया और स्वास्थ्य प्रोजेक्ट के प्रभारी राम लाल वालिया ने इस अभियान के लिए स्थानीय प्रशासन और जलशक्ति विभाग से सहयोग का अनुरोध किया है।
रोटेरियन राकेश ठाकुर को सत्र 2026-27 के सचिव का जिम्मा
बैठक के दौरान रोटेरियन राकेश ठाकुर को सत्र 2026-27 के सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। इस ताजपोशी पर रोटरी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। साथ ही, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमर सिंह जसवाल ने बताया कि जुलाई माह में सत्र 2025-26 के नए अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. चंद्रभूषण शर्मा और सचिव अधिवक्ता रणजीत चौहान का कार्यभार संभालने की योजना है। बैठक में पूर्वाध्यक्ष मेजर जीएस बरवाल, रोटेरियन पीसी मंहत, डॉ. राकेश धरवाल भी उपस्थित थे।