सही यातायात व्यवस्था देने में नाकाम पथ परिवहन निगम बरोट
पथ परिवहन निगम बरोट-मियोट सड़क मार्ग पर सही यातायात व्यवस्था देने में नाकाम साबित हो रहा है। इस बस रूट पर मंडी डिपो से सरकारी बस लगभग दो बजे मंडी से चलती है और बरोट होते हुए रात्रि ठहराव मियोट में करती है। सुबह लगभग सात बजे मियोट से मंडी के लिए रवाना हो जाती है। मगर यह बस शाम को निर्धारित समय पर न पहुंच कर कभी सवा पांच, साढ़े पांच, छह तथा साढ़े छह बजे बरोट पहुंच रही है। बरोट से मियोट के लिए एक निर्धारित समय पर बस न चलने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बरोट-मियोट सड़क मार्ग से जुडे़ खलैहल, मियोट, छोटी झरवाड़ तथा बड़ी झरवाड़ के लोगों में से होशियार सिंह, हमीर चंद, ध्यान सिंह, प्रेम सिंह, नुपा राम, रागी राम, बलदेव, रामचंद, संतोष कुमार आदि का कहना है कि सरकारी बस बरोट में बस के सही निर्धारित समय पर न आने से बस का इंतजार करने वाले लोगों को हर दिन परेशानी उठानी पड़ रही। लोगों का कहना है कि कभी सरकारी बस शाम को बरोट में कभी जल्दी तो कभी देरी से पहुंच रही है, जिस कारण बरोट-मियोट बस रूट पर आवाजाही करने वाले लोगों को यह सरकारी बस परेशानी का सबब बनती जा रही है और लोगों का पथ परिवहन निगम के प्रति गहरा रोष पनपा हुआ है। इन चार गांवों के लोगों सहित खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि मंडी से बरोट-मियोट बस रुट पर चलने वाली सरकारी बस को एक निर्धारित समय पर चलाया जाए, क्योंकि बस के इंतजार में बरोट बस ठहराव में खडे़ हुए लोगों को परेशानी न झेलनी पडे़।