मलेरकोटला के रजाक ने जीती बड़ी वाली, सुंदरनगर के शौर्य वीर यादव ने छोटा माली
नशामुक्त समाज और भाईचारा युक्त राष्ट्र के थीम को आगे ले जाते हुए काली माता छिंज कमेटी के सौजन्य से चोलथरा में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में देश भर से आए 5 अंतरराष्ट्रीय व 30 राष्ट्रीय स्तर के कई गोल्ड मेडलिस्ट तथा अन्य पहलवानों ने अपना दमखम दिखा कर युवाओं को नशे से दूर रहने तथा समाज में भाईचारा कायम रखने का संदेश दिया वहीं
14 वर्षीय बेटी स्वस्तिका ने युवाओं को योग के कई कठिन योगासन दिखाकर, तथा पहलवानों नफरतों को दूर रख कर, पूरे जोश से अपना दमखम दिखा कर, युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में भाईचारे को कायम रखते का संदेश दिया तथा पढ़ाई और खेलों में अपने आप को व्यस्त रखने के लिए प्रेरित किया।
जहां छोटी माली का खिताब सुंदरनगर के रहने वाले शौर्य वीर यादव, सीनियर हिमाचल का खिताब सुंदरनगर के रहने वाले मुकेश धवाल ने और वहीं बड़ी माली का खिताब मलेरकोटला के रहने वाले रज़ाक ने हासिल किया। कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने छोटी माली और बड़ी माली के विजेताओं को धनराशि के साथ हनुमान की गदा दे कर उन्हें सम्मानित किया इस कुश्ती प्रतियोगिता को करवाने में कमेटी सदस्यों, स्थानीय लोगों के अलावा विशेष योगदान में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सदस्यों व सर्वोदय जन कल्याण समिति, चोलथरा के पदाधिकारियों में प्रधान परजीत ठाकुर, महासचिव कैप्टेन ओंकार व प्रवक्ता राजीव आर्य ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया तथा सेवानिवृत शिक्षक शमशेर सिंह से सभी के लिए खाने का भी इंतज़ाम किया। इस मौके पर डॉक्टर रिशम सिंगला, मेहर हॉस्पिटल , जीरकपुर से विशेष रूप से उपस्थित रहे। काली माता छिंज कमेटी के पदाधिकारियों में संयोजक बिहारी लाल, प्रधान कैप्टन सुरेश कुमार, उप प्रधान, सचिव जगदीश चंद, कोषाध्यक्ष अमर सिंह व सह सचिव राकेश बन्याल, वरिष्ठ सलाहकार सेवानिवृत शिक्षा उप निदेशक संजय ठाकुर, मीडिया प्रभारी रमेश चंद भारद्वाज व स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान मेहर चंद गारला इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।