राजेश कपूर ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा एनएच 003 के धीमे काम का मामला
मंडी से कोटली के बीच एनएच 003 के विस्तारीकरण के कार्य में बरती जा रही ढील और इससे स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों का मामला केंद्रीय मंत्री के दरबार में पहुंच गया है। पन्नालाल रक्षा मैमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक राजेश कपूर ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा से मुलाकात करके उन्हें इस संदर्भ में ज्ञापन प्रेषित किया है। राजेश कपूर ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि इस कार्य को शुरू हुए दो वर्षों का समय बीत गया है लेकिन कार्य इतनी धीमी गति से हो रहा है कि इसके अगले कई वर्षों तक पूरा होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इस कारण तुंगल क्षेत्र के लाखों लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों का इसी मार्ग से रोजाना मंडी जिला मुख्यालय तक आना-जाना लगा रहता है, लेकिन निर्माण कार्य के चलते सड़क की ऐसी दुर्दशा हुई पड़ी है कि लोगों का सफर करना मुश्किल हो गया है। इन्होंने यहां निर्माण कर रही सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के ढुलमुल रवैये की शिकायत भी केंद्रीय मंत्री से की और बताया कि कंपनी प्रबंधन ने यहां स्थानीय लोगों से जो प्रॉपर्टी किराए पर ले रखी है उसका किराया भी समय पर अदा नहीं किया जा रहा है। राजेश कपूर ने केंद्रीय मंत्री से इस मामले पर तुरंत प्रभाव से हस्तक्षेप करते हुए त्वरित कार्रवाई का निवेदन किया है। राजेश कपूर ने बताया केंद्रीय राज्य मंत्री ने उन्हें इसपर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।