दिव्यांगों के स्वरोजगार व बैठक के लिए तुरंत दें भवन
हिमालय दिव्यांग कल्याण संस्था की बैठक प्रधान हेमलता पठानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रशासन को चेताया गया कि दिव्यांगों के स्वरोजगार व बैठक के लिए भवन की व्यवस्था नहीं हो पाई है पार्षद सुमन ठाकुर ने इस बारे में आश्वासन दिया था लेकिन दो सप्ताह बीत जाने पर भी कुछ भी नहीं हुआ है। इस पर प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को चेतावनी दी गई कि 15 दिन में यदि उनकी इस समस्या का हल नहीं होता तो दिव्यांग धरना प्रदर्शन पर उतर आएंगे। यह जानकारी सचिव भारती राणा ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में पारित किए गए प्रस्तावों में सरकार व प्रशासन से मांग की गई है कि जिस भी परिवार में चिकित्सीय प्रमाण पत्र धारक दिव्यांग हैं उस परिवार को बीपीएल श्रेणी में चयन के लिए प्राथमिकता दी जाए। दूसरे प्रस्ताव में उपायुक्त से मांग की गई है कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला सैण का जो भवन दिव्यांगों की बैठक व स्वरोजगार के कार्यों के लिए दिया जाना तय हुआ था वह बात अभी तक सिरे नहीं चढ़ी है। इस पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की गई।