कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में जोगिंद्रनगर व्यापार मंडल का रोष प्रदर्शन
कश्मीर घाटी में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को जोगिंद्रनगर व्यापार मंडल ने शहर में जोरदार रोष प्रदर्शन किया। रोटरी चौक से एसडीएम कार्यालय तक निकाले गए इस जुलूस में सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति संवेदना प्रकट की। व्यापार मंडल ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित एक ज्ञापन स्थानीय एसडीएम के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार से कश्मीर में शांति बहाल करने और आतंकी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की गई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भास्कर गुप्ता ने कहा कि देश की अखंडता और सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा और अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का समय आ गया है। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के महा सचिव सतवीर, सचिव राजीव बहल, कोषाध्यक्ष पंकज सूद, वरिष्ठ रोटेरियन अजय ठाकुर, दीपक चौहान, दामोदर सिंह, जोगिंद्र पांडे, अमित शर्मा, समीर शर्मा, पुनित सूद, अजय धरवाल, गुरूशरण, सचिन सूद, शशि धरवाल और रमन बहल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।