पालतू कुत्ते ने 13 वर्षीय लड़की को काटा, प्राथमिकी दर्ज
पालतू कुत्ते द्वारा एक 13 साल की लड़की को काटने पर मालिक के खिलाफ थाना सुंदरनगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में बीरबल पुत्र चमारु राम निवासी पन्यार, डाकघर बटबाड़ा तहसील सुंदरनगर ने कहा है कि उसकी बेटी सुनीता सुबह के समय पन्यार से सुईक्यार गांव जा रही थी इस दौरान जब वह मनशु राम के घर के पास पहुंची को उसी समय उसका कुत्ता एकदम आया और बेटी को टांग पर काट लिया। डीएसपी भारत भूषण ने बताया सुंदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।