सब्जी मंडी धनोटू की टीन की छत पर गंदगी से बेखबर व्यक्ति नहा रहे हैं खुल्लमखुल्ला
दुनिया भर की गंदगी से अटी पड़ी धनोटू सब्जी मंडी के एक बड़े भाग में जहां खुले में मूत्र त्याग करना आम सा हो गया है वहीं अब सब्जी -फलों के सामने ही गंदगी को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति किसी नासमझ की भांति यानी पशु समान हो गए हैं। क्षेत्र भर में विशाल सब्जी मंडी धनोटू के यहां व्यापक ढंग की साफ सफाई करने की कई बार प्रशासन आदि से मांग उठाई लेकिन इस दिशा में किसी किस्म की कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। सब्जी मंडी की अतिरिक्त टीन वाली छत पर अब यहीं के कुछ लोगों को खुलेआम नहाते देखा जा सकता है और क्या इन लोगों को यह नहीं मालूम कि उनका नहाने धोने का मैल -गंदगी उनके मुंह के पास ही फैल रही है जिससे असंख्य कीटाणु यहां रखे खाद्य पदार्थों पर अपना डेरा जमा लेंगे और खरीददार इससे सीधे -सीधे प्रभावित होगा।यह लापरवाही कितनों पर भारी पड़गी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में संबंधित विभाग को शायद लोगों के स्वास्थ्य की परवाह नहीं जो धनोटू जैसी मशहूर सब्जी मंडी के कुछ बिगड़े -गंदे व्यक्तियों को को मनमानी करने की छूट दे रहा है जो मर्यादा का जरा भी ख्याल न कर बेखौफ होकर सब्जी मंडी के सिर पर खुले में नहाकर भद्दा नमूना पेश कर रहे हैं। बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि लोग एक तरह से सब्जी मंडी धनोटू में रखी गई सब्जियों एवं फलों की ढेरी के बीच में ही सरेआम अर्धनग्न होकर नहा रहे हैं और इस खाद्य सामग्री को प्रदूषित कर रहे हैं। लोगों ने उपायुक्त मंडी से पुरजोर मांग की है कि गंदगी फैला रहे लोगों पर शिकंजा कसा जाए।