भूत पूर्व सैनिक लीग टीहरा के पंचायत स्तरीय सेना प्रमुख सदस्य नियुक्त
भूतपूर्व सैनिक लीग टिहरा की बैठक, लीग के अध्यक्ष कैप्टन रमेश तपवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा बैठक में भूतपूर्व सैनिकों के ऊपर हो रहे हमलों पर भी चिंता जताई और यह भी निर्णय लिया गया कि भूतपूर्व सैनिक लीग टीहरा उन सभी भूतपूर्व सैनिकों के सुख दुःख में सदैव उनके साथ है, जिनकी वास्तविक शिकायतें लीग को मिलती हैं। बैठक में भूतपूर्व सैनिक लीग टिहरा की पंचायत स्तरीय टीम का भी गठन किया गया, जिसमें ग्रेयोह पंचायत प्रमुख कैप्टन टेक चंद, सधोट पंचायत प्रमुख सूबेदार ओम प्रकाश, सजायो पीपलू पंचायत प्रमुख सूबेदार रत्न चंद, डरवाड़ पंचायत प्रमुख सूबेदार राम स्वरूप तथा गद्दीधार पंचायत प्रमुख हवलदार बिहारी लाल को नियुक्त किया गया। पंचायत प्रमुख फौजियों की जिम्मेदारियों में उस पंचायत से संबंधित भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को लीग को बताना तथा भूतपूर्व सैनिकों की सहमति से उन्हें लीग से जोड़ने की होगी। किसी भी सैनिक की सेवानिवृति पर, उस सैनिक के सहमति से, टिहरा लीग के पदाधिकारी उनके स्वागत के लिए, सेवानिवृत फौजी द्वारा चिन्हित स्थान पर, स्वागत के लिए जाएंगे। इस मौके पर टीहरा लीग के सचिव कैप्टन अशोक चंदेल, उपाध्यक्ष सूबेदार रविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सूबेदार चमन लाल, वेटरन टेक चन्द, वेटरन दलीप सिंह, वेटरन रश पाल, वेटरन राम स्वरूप, वेटरन सुरेश बरारी, वेटरन बिहारी लाल, वेटरन ओ पी वर्मा, वेटरन कुलदीप सिंह, वीरनारी नारो देई व सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द भारद्वाज आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।