कैंसर जागरूकता के ऊपर पाठशाला का आयोजन
एक्स सर्विसमैन लीग, सरकाघाट के सौजन्य से शिव विलास होटल सरकाघाट में सोमवार को एक विशेष चिकित्सा शिक्षा का आयोजन किया गया। मंच का संचालन लीग की तरफ़ से सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द भारद्वाज ने किया। इंडस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स एंड स्वास्तिक कैंसर केयर की तरफ से कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक सिंघला, एमडी (मेडिसिन), डीएम (मेडिकल ऑन्कोलॉजी), ईसीएफएमजी (यूएसए), पीडीसीआर, सीनियर कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी इंडस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा भूतपूर्व सैनिकों, पेंशनर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा उपस्थित वीर नारियों व महिलाओं को कैंसर के बारे में जागरूक किया। डॉक्टर दीपक सिंघला ने बताया कि स्क्रीनिंग और समय रहते कैंसर का पता लगाने और पहचान करने का क्या महत्व है। साथ ही विभिन्न कैंसर रोग की चेतावनी देने वाले संकेतों के बारे में भी बताया। कैंसर वैक्सीन की भूमिका और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व के बारे में भी बताया गया। अपने लेक्चर में उन्होंने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कैंसर का इलाज होता कैसे है और कैंसर के लिए सही डॉक्टर का चयन कैसे किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने इम्यूनोथेरेपी लक्षित थेरेपी के रूप में कैंसर के इलाज के नए तरीके के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया। इस मौके पर एक्स सर्विसमैन लीग, सरकाघाट के चेयरमैन कैप्टेन प्यार चन्द बन्याल, सचिव कैप्टन बलदेव राज, कोषाध्यक्ष रघवीर सिंह, सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, सूबेदार मेजर रविन्द्र कुमार, सूबेदार मेजर विजय कुमार तथा वीर नारियों तथा अन्य महिलाओं में भारती देवी, सागरा देवी, रीतू देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द भारद्वाज, हिमाचल दिव्यांग कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति, अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा, खण्ड सरकाघाट के महासचिव रणजीत सिंह, नेक राम शास्त्री, नायब सूबेदार पटयाल, नाइक राज कुमार तथा सूबेदार मेजर रमेश कुमार इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।