हिमाचल दिवस पर मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत
हिमाचल दिवस को लेकर मंडी जिला के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर 15 अप्रैल को किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शिरकत करने जा रहे हैं। जानकारी देते हुए उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंडी शहर के सेरी मंच पर भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। इसमें सर्वप्रथम मुख्यातिथि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री शहीद स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके उपरांत सुबह 11 बजे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान होगा। मुकेश अग्निहोत्री द्वारा कार्यक्रम में आयोजित परेड और मार्च पास्ट का निरीक्षण किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री अपना संदेश देंगे। इसके बाद कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और अंत में मुख्यातिथि द्वारा पारितोषिक वितरण भी किया जाएगा।