हाड़ाबोई वृत्त के आंगनवाड़ी केंद्र चलोग में मनाया गया पोषण पखवाड़ा दिवस
महिला एवं बाल विकास विभाग सुंदरनगर के वृत्त हाड़ाबोई में आंगनबाड़ी केंद्र चलोग में पोषण फखवाड़ा दिवस बनाया गया। जिसमें वृत हाड़ाबोई के पर्यवेक्षक संजय कुमार ने पोषण के बारे में लोगों को जानकारी दी और कहा कि हमने कुपोषण मुक्त प्रदेश को बनाना है और साथ में सभी योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। पर्यवेक्षक के साथ ग्राम पंचायत बोई के वार्ड सदस्यों और वहां पर आए हुए सभी लोगों तथा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने यह शपथ कि हम प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाएंगे। स्वास्थ्य विभाग से आई हुई प्रीति ने गर्भवती महिला से लेकर बच्चे के जन्म से 2 साल तक किस प्रकार का पोषण लेना है इसके बारे में भी जानकारी दी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारा नेगी ने बच्चों के जीवन के सुनहरे 1000 दिनों के महत्व तथा संतुलित आहार के बारे में लोगों को जानकारी दी।अंत में चलोग आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता मीरा ने सभी लोगों का धन्यवाद किया तथा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों के लिए मांड्याली धाम का आयोजन भी किया गया।