बीपीएल चयन प्रक्रिया में सुधार की मांग को लेकर नौजवान सभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
भारत की जनवादी नौजवान सभा, जोगिंद्रनगर इकाई ने बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) चयन प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं को लेकर कड़ा विरोध दर्ज करवाया है। संगठन के बैनर तले ग्राम पंचायत मैन-भरोला के पट्ट, आहडू, नागण, गदयाडा, ठठरी-रोपा व मैन-भरोला गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। सभा के अध्यक्ष संजय जम्वाल ने कहा कि नई शर्तों के चलते असली गरीब लोग बीपीएल सूची से बाहर हो रहे हैं, जबकि कई अपात्र लोग सूची में शामिल हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि आय सीमा को बढ़ाया जाए और मनरेगा में 100 दिन कार्य की अनिवार्यता को हटाया जाए, जिससे अधिक जरूरतमंद परिवार लाभान्वित हो सकें।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जिन परिवारों को पहले से सरकारी मकान मिले हैं, उन्हें बीपीएल प्राथमिकता से बाहर न किया जाए। इसके अतिरिक्त, शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों वाले परिवारों को भी सूची में शामिल किया जाना चाहिए। सभा ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।